रिश्वत लेते एसीबी ने नगर निवेश के सहायक संचालक और मानचित्रकार को रंगे हाथों किया गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अंबिकापुर नगर निवेश कार्यालय में शुक्रवार की दोपहर छापा मारकर सहायक संचालक व मानचित्रकार को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।पीडित द्वारा रिश्वत की मांग की शिकायत एसीबी की टीम से की गई थी। अंबिकापुर के मोमिनपुरा निवासी वसीम बारी को अपने रिश्तेदार की भूमि की उपयोगिता के एनओसी की जरूरत थी। इसके लिए वह नगरीय निकाय कार्यालय अंबिकापुर दफ्तर में पिछले दिनों पहुंचा था। एनओसी के एवज में वहां पदस्थ सहायक संचालक बालकृष्ण चौहान व मानचित्रकार निलेश्वर कुमार धुरव द्वारा 35 हजार रुपए की डिमांड की गई थी। वसीम बारी उन्हें रुपए नहीं देना चाहता था। कई बार निवेदन करने के बाद भी उन्होंने बिना पैसे लिए काम नहीं करने की बात कही। इसके बाद उसने मामले की शिकायत एंटी करप्शन यूरो अंबिकापुर टीम से की। एसीबी की टीम ने सहायक संचालक व मानचित्रकार को रंगे हाथों पकडने की योजना बनाई। इसके लिए रिश्वत की राशि के बारे में पहले मोबाइल पर दोनों के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग कराई। इसके बाद प्लान के अनुसार शुक्रवार की दोपहर केमिकल लगे रुपए देकर उसे नगर निवेश कार्यालय में भेजा। शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे केमिकल लगा 35 हजार रुपए लेकर पीडित नगरीय निवेश कार्यालय पहुंचा। उसने जैसे ही रुपए सहायक संचालक व मानचित्रकार के हाथ में दी, आस- पास पहले से मौजूद टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम दोनों को अपने साथ ले गई है।

संचालक ने दोनों को किया निलंबित

35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार सहायक संचालक बालकृष्ण चौहान तथा सहायक मानचित्रकार नीलेश्वर कुमार ध्रुव को निलंबित कर दिया गया है। संचालक ग्राम तथा नगर निवेश द्वारा दोनों को निलंबित कर दिया गया हैं। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबन अवधि में बालकृष्ण चौहान व नीलेश्वर कुमार ध्रुव, का मुख्यालय, कार्यालय संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश, बिलासपुर निर्धारित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here