स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतरा में प्रवेश के लिए लॉटरी सिस्टम से विद्यार्थियों का हुआ चयन…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर भूषण बघेल : जिले के भैयाथान विकासखंड के ग्राम बतरा में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं के रिक्त सीटों पर प्रवेश लॉटरी के माध्यम से किया गया। यह लॉटरी सिस्टम जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के मार्गदर्शन में प्रवेश समिति के अध्यक्ष सागर सिंह अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान जिला प्रशासन के प्रतिनिधि, सचिव प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतरा गोवर्धन सिंह ,सदस्य विकासखंड शिक्षा अधिकारी भैयाथान जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ घनश्याम सिंह, तथा अन्य दो सदस्य गण व्याख्याता आकिब आलम, ज्योति, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार भटगांव शिवनारायण राठिया, पटवारी पटवारी दौलत टोप्पो, हीरालाल राजवाड़े, संदीप जायसवाल, एवं पालकगण की उपस्थिति में पूरी प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ की गई। ज्ञातव्य हो की प्रवेश के लिए प्रवेश फॉर्म 10 अप्रैल 2024 से 10 मई 2024 तक तथा दावा आपत्ति 13 मई 2024 तक आमंत्रित किए गए थे तत्पश्चात आज दिनांक 14 मई 2024 को लाटरी पद्धति से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की गई जिसमें 50% बालिकाओं , बीपीएल के 25% छात्रों का चयन किया गया ।विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह ने बताया कि रिक्त सीटों पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार लॉटरी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की गई है। संबंधित छात्र के प्रवेश नहीं लेने पर तथा आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं करने पर प्रतीक्षा सूची से चयन किया जाएगा। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकगण सहित पालकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here