हिंद स्वराष्ट्र लुण्ड्रा लक्ष्मी नारायण तिवारी : विकासखण्ड लुष्ड्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत लमगांव के प्रा.शा. बस्तीपारा में आर.ई.एस. विभाग लुण्ड्रा द्वारा नवीन स्कूल भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका ठेकेदार बी.एम. बिल्डकॉन भैया लाल यादव है। लेकिन अधिकारियों के संरक्षण व मिलीभगत से ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता और तकनीकी मानकों को दरकिनार कर घटिया कार्य किया जा रहा है। प्रारंभ से ही कम सीमेंट का उपयोग भवन निर्माण में किया जा रहा था और पानी की तराई भी नहीं की जा रही थी व बीम की ढलाई आदी तिरछी कि गई थी।
जिस संबंध में ग्राम पंचायत निगरानी समिति के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण तिवारी के द्वारा एस.डी.ओ. आर.ई.एस. लुण्ड्रा डी. टोप्पो एवं तकनीकी सहायक बी. के. यादव को मोबाईल के माध्यम से कई बार शिकायत कि गई परंतु आश्वासन के अलावा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई और घटिया निर्माण सतत् जारी है। स्कूल भवन निर्माण में बहुत ही घटिया दर्जे के ईंट का उपयोग किया जा रहा है. जो कि हांथ से छूने मात्र से ही टूट जा रहा है और काम करने वालों ने बताया की 40 तगाड़ी बालू में 1 बोरी सीमेंट को मिला कर ईंट जोडाई का काम किया जा रहा है। जिसकी सूचना लक्ष्मी नारायण तिवारी के द्वारा मोबाईल के माध्यम से ओवरसियर बी.के.यादव को 14.04.2024 को दिया गया जिस पर बी.के.यादव मौका जांच के लिये 15.04.2024 को निर्माण स्थल पर आये पता नहीं ठेकेदार से इनकी क्या बात हुई की दूसरे दिन से दिवालों में प्लास्टर चढ़ाना शुरू करवा दिया ताकि ठेकेदार द्वारा घटिया ईंट का जो उपयोग किया जा रहा है व 10/1 के मसाले से ईंट की जोड़ाई की गई है उसे प्लास्टर करके छिपाया जा सके। अमानक स्तर का स्कूल भवन निर्माण किये जाने से यह कितने दिन टिकेगा अब इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ठेकेदार व अधिकारियों के मिलिभगत से किया जा रहा यह कृत्य भारी भ्रष्टाचार को दर्शाता है और नवनिहाल बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। उक्त संबंध में आज ग्राम वासियों ने कलेक्टर, सरगुजा को ज्ञापन दे भवन निर्माण में हो रहे भ्रस्टाचार से अवगत करा स्कूल भवन के निर्माण कार्य को रोंककर शीघ्र ही जांच करवा संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही किये हेतु निवेदन किया गया है ताकि भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जा सके।