हिंद स्वराष्ट्र लटोरी : सूरजपुर जिले में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 36 घंटे में इन हाथियों द्वारा 2 महिलाओं की जान ले ली हैं। शनिवार को प्रतापपुर क्षेत्र के तमोर पिंगल अभयारण्य के जंगल में महुआ एकत्र करने गई वृद्ध महिला को कुचल कर मार देने की घटना के बाद रविवार की रात लटोरी चौकी इलाके के कल्याणपुर जंगल से सटे पोड़िपा गांव में घुसकर दो ग्रामीणों के घर को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही एक आदिवासी महिला को कुचलकर मार डाला। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। लगातार घटनाओं के बावजूद वन महकमा हाथियों को खदेड़ पाने में नाकाम है।
जिले के बिहारपुर चांदनी समेत प्रतापपुर व प्रेमनगर इलाके में हाथियों का आतंक नहीं थम रहा है। जिले के किसी न किसी जंगल मे हाथियों का डेरा बना रहता है। रविवार सुबह रमकोला के तमोर पिंगला अभ्यारण्य क्षेत्र में अपने पुत्र के साथ महुआ बीनने गई प्रभावती कुशवाहा पति रामाशंकर कुशवाहा ग्रामीण महिला को एक हाथी ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया और उसके पुत्र ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई थी। चौबीस घंटे के बाद दूसरी घटना कल्याणपुर जंगल के पास हुआ। यहां डेरा डाल रखे जंगली हाथी रविवार करीब आठ बजे भोजन की तलाश में लटोरी चौकी क्षेत्र के पोड़िपा गांव में घुस आए। उसी दौरान सड़क पारा पोड़िपा निवासी जीवती बाई पति रामाधीन गोंड़ 45 वर्ष अपने घर से बाहर निकली थी। उसे देखकर हाथी ने सूंड में लपेट कर पटक पटक कर उसकी जान ले ली। उसके बाद हाथी ने मृतक महिला व घासीराम गोंड़ के घर में तोड़फोड़ कर अनाज चट कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही वन अमला व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हाथी के हमले में मृत महिला के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके स्वजनो के सुपुर्द कर दिया गया।