बिलासपुर : सरकंडा स्थित पाम एन्क्लेव में दोस्त के साथ बैठा युवक कमरे में धुआं देख हड़बड़ा कर बालकनी से नीचे कूद गया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सिम्स ले जाया गया। यहां सीटी स्कैन मशीन चालू न होने की बात कहते हुए डॉक्टरों ने घायल युवक को बाहर जांच कराने कहा। इस पर उसे किम्स ले जाया गया, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद सरकंडा पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार जशपुर बागीचा निवासी विपिन पिता अशोक अग्रवाल (30) बिलासपुर में अपने दोस्त स्वपनिल शुक्ला से मिलने आया था। शनिवार सुबह 6 से 6.15 के बीच वह कमरे में था। इसी दौरान शार्ट सर्किट की वजह से कमरे में धुआं भरने लगा। इससे स्वप्निल व विपिन दोनों घबरा कर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे।
इसी बीच हड़बड़ा कर विपिन ने फ्लैट की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उसके गिरने के बाद स्वप्निल अन्य लोगों के साथ विपिन को लेकर सीधे सिम्स पहुंचा। सिम्स में पहुंचने के दौरान विपिन की हालत ठीक थी, वह स्वप्निल से बात कर रहा था। अंदरूनी चोट की आशंका पर सिम्स के डॉक्टरों ने उसका सीटी स्कैन कराने कहा।
सिम्स में ही इसकी जांच करने की बात पर बताया गया कि यहां मशीन काम नहीं कर रही, बाहर से करा लें। बताया गया कि पास में ही किम्स है, वहां सीटह स्कैन हो जाएगा। लिहाजा उसे किम्स ले गए। यहां उसे दाखिल कर लिया गया। जब डॉक्टर चेक करने पहुंचे तब तक विपिन की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी लगते ही सरकंडा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई व मर्ग कायम कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पाम एन्क्लेव में लगे सीसीटीवी फुटेज में विपिन गिरते हुए दिखाई दे रहा है। वह पैर के बल नीचे गिरा और फिर कमर व कंधा जमीन से टकराने का फुटेज भी सामने आया है। पुलिस फ्लैट में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दोनों दोस्तों को कमरे में बंद कर चला गया था ड्राइवर
प्रशिक्षु सीएसपी व थाना प्रभारी रोशन आहूजा ने कहा कि सरकंडा पॉम एन्क्लेव में सुबह लगभग 6 बजे के आसपास एक युवक छत से गिर कर घायल हो गया था। उसकी मौत हो चुकी है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
स्वप्निल ने पुलिस को बताया कि वह और विपिन साथ में एक ही कमरे में थे। इस दौरान ड्राइवर नहाने के लिए कमरे को लॉक करके चला गया। इसी बीच अचानक कमरे में धुआं भरने लगा तो दरवाजा खोलने का प्रयास कर रहे थे। नहीं खुलने पर घबराया विपिन सेकेंड प्लोर से कूद गया। चालक जब आकर कमरे को खोला तो नीचे पहुंच कर विपिन को सीधे सिम्स हास्पिटल लेकर पहुंचा था। जानकारी के अनुसार विपिन दो दिन पूर्व ही दिल्ली से रायपुर पहुंचा था व दोस्त से मिलने के लिए बिलासपुर आया था।
एमएस सिम्स डॉ.सुजीत नायक ने कहा कि टेम्प्रेरी ब्रेक डाउन होने की वजह से शनिवार सुबह दो से तीन घंटे के लिए सीटी स्कैन मशीन बंद थी। इसी दौरान पेशेंट आया होगा, तो उसे बाहर सीटी स्कैन कराने के लिए कहा गया होगा। बहरहाल सीटी स्कैन न होने की वजह से युवक की मौत की बात सही नहीं है। कई अन्य कारण भी हो सकते हैं।
डॉ. सुजीत नायक, एमएस सिम्स