डिप्टी रेंजर ने श्रमिक पर सब्बल से किया हमला,, एट्रोसिटी की धारा के तहत कार्रवाई करने एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन…

0

हिंद स्वराष्ट्र मुंगेली : जिले के खुड़िया वन परिक्षेत्र अंतर्गत भूतकछार सर्किल के डिप्टी रेंजर के विरुद्ध अनुसूचित जनजाति समाज के आक्रोशित लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। जनजाति समाज के लोगों ने डिप्टी रेंजर प्रबल दुबे के खिलाफ एट्रोसिटी की धारा के तहत कार्रवाई करने की मांग को लेकर लोरमी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में समाज द्वारा बताया गया हैं कि भादुराम कोलाम पिता रतिराम कोलाम चचेड़ी गांव का निवासी है जो दैनिक श्रमिक के रूप में खुड़िया वन परिक्षेत्र अंतर्गत जंगल में कार्यरत है। जिनको कुछ दिनों पहले भूतकछार सर्किल के डिप्टी रेंजर ने करीडोंगरी शासकीय आवास में बुलाकर जातिगत गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया, इस हमले में बाये हांथ पर चोट के साथ पैकेट में रखे मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद वहां मौजूद विभाग के अन्य दो-तीन स्टाफ ने बीच बचाव किया। 

मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित स्टाफ भादुराम कोलाम ने उक्त घटना की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी खुड़िया में इसकी लिखित शिकायत कुछ दिनों पहले ही की थी। जिस पर आज दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई हैं। इसके विपरीत पीड़ित के खिलाफ डिप्टी रेंजर की शिकायत पर धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था जहां उन्हें नियमानुसार जमानत लेना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here