हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई हैं। चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता को लागू किया जाता है और यह चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक लागू रहती है। लोकसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता पूरे देश में जबकि विधानसभा चुनावों के दौरान पूरे राज्य में लागू होती है।
इतने दिनों के लिए आचार संहिता लागू
चुनाव आयोग की ओर से जैसे ही चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाती है। तभी से ‘मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट’ यानी आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है। आचार संहिता चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहती है। विधानसभा चुनाव में ये राज्य स्तर पर और लोकसभा चुनाव में पूरे देश में आचार संहिता लागू होती है। यह आचार संहिता आज से शुरू होकर लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के दिन 4 जून तक जारी रहेगी।