टीकाकरण व पल्स पोलियो में लापरवाही बरतने पर दो RHO निलंबित

0

हिंद स्वराष्ट्र बिलासपुर नियमित टीकाकरण व पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतने वाले दो ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों को कलेक्टर के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। इसमे बिल्हा अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र बिरकोना के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक राकेश साहू और सुषमा बंजारे शामिल हैं। यह कार्रवाई कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर सीएमएचओ डा़ अनिल श्रीवास्तव ने की है। जिले में नियमित टीकाकरण के तहत प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को नवजात बच्चों से लेकर पांच साल तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण किया जाता है। लेकिन इस टीकाकरण संचालन में बिरकोना उप स्वास्थ्य केंद्र के  ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक राकेश साहू और सुषमा बंजारे लगातार अपने कार्य में लापरवाही बरत रहे थे, इसकी वजह से बच्चों का टीकाकरण प्रभावित हो रहा था। इसी तरह पिछले दिनों चले पल्स पोलियो अभियान में भी इनके द्वारा लापरवाही बरती गई है। इनके वजह से शासन को लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण करने में कई तरह के दिक्क्तों का सामना करना पड़ा।जिसकी जानकारी मिली तथा जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here