हिंद स्वराष्ट्र भरतपुर गणेश तिवारी : विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आज दिनांक 14/02/2024 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंवारपुर में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजन बसंत पंचमी को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ की गई तथा मातृ-पितृ दिवस विद्यार्थियों द्वारा पालकों का स्वागत व चरण स्पर्श कर मनाया गया। तत्पश्चात 26 जनवरी 2024 (गणतंत्र दिवस ) के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम ,द्वितीय,एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को संस्था के प्राचार्य राजेश कुमार द्विवेदी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य राजेश कुमार द्विवेदी अलावा वरिष्ठ व्याख्याता विनोद कुमार सिंह, व्याख्याता प्रभात रंजन बिश्वास, स.शि. राजेश प्रसाद भुर्तिया, अथिति शिक्षक नारायण प्रसाद प्रधान, बिंदू शुक्ला, पर्णिता अहिरवार, लिपिक समय कुमार सांधे,संकुल अंतर्गत मा.शा./प्रा. शा.कुंवारपुर प्रा.शा. ककलेड़ी, पी.एम. स्कूल प्रा.शा.माथमौर, मा.शा.कोइलरा के शिक्षक एवं पालकगण उपस्थित थे।