हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : जरही के युवा व्यवसायी के डुमरिया बांध में कूदकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद प्रताड़ित करने वाले परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भाई शुभम गुप्ता पिता तुलसीदास गुप्ता ने भटगांव में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि उसका छोटा भाई बिट्टू गुप्ता ने इंटरनेट मीडिया में गलत आरोप लगाकर परेशान करने वालों का जिक्र करते हुए पोस्ट किया और बाद में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने गवाहों का बयान, मृतक के मृत्यु के पूर्व का मोबाइल फोन में किए गए पोस्ट एवं सुसाइडल नोट के स्क्रीन शाट की जांच की। पुलिस के अनुसार घटना से कुछ दिन पूर्व जरही के एक कपड़ा दुकान में लगी आग के संबंध में उमेश गुप्ता, राजु गुप्ता, रेखा गुप्ता एवं चंदकी गुप्ता द्वारा मृतक बिट्टु उसके पिता तुलसी दास गुप्ता तथा उनके दुकान के कर्मचारी पर आग लगाने का आरोप लगाया जा रहा था। आरोपितों द्वारा आग लगाने का झूठा आरोप लगाकर युवक को अपमानित कर आत्महत्या करने हेतु दुष्प्रेरित किया गया। इससे क्षुब्ध होकर युवक ने मोबाइल फोन पर सुसाइड नोट लिख कर डुमरिया बांध में कूदकर आत्महत्या कर ली। यह कृत्य धारा 306, 34 भादसं का पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने प्रकरण की बारीकी से विवेचना करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। भटगांव पुलिस ने जांच के बाद आरोपित उमेश गुप्ता पिता रामनरेश गुप्ता उम्र 35 वर्ष, राजू गुप्ता पिता रामनरेश गुप्ता उम्र 38 वर्ष, रेखा गुप्ता पति राजु गुप्ता 29 वर्ष, चंदकी गुप्ता पिता भवसागर गुप्ता उम्र 42 वर्ष सभी निवासी कोरंधा, थाना भटगांव को गिरफ्तार कर लिया गया।