हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : पिछले तीन दिनों से सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के सीमा क्षेत्र में विचरण कर रहे 27 सदस्यीय जंगली हाथियों का दल आज शहर के करीब पहुंच गया हैं। शहर से मात्र तीन किमी दूर रायगढ़ मार्ग पर लुचकी घाट के समीप हाथियों के पहुंच जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है। हाथियों का यह दल आज सुबह करीब 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर लालमाटी में पहुंच गया। मुख्य मार्ग को पार करते समय दोनो ओर लोगों की लंबी भीड़ बनी रही और वहां मौजूद लोग मोबाइल पर इनका वीडियो बनाते रहे। आपको बता दें की वन विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे से हाथियों की निगरानी की जा रही हैं। वन विभाग द्वारा सभी को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी जा रही हैं।