बिना अनुमति भूमिस्वामियों ने काटे पेड़, अपराध दर्ज…

0

हिंद स्वराष्ट्र भरतपुर गणेश तिवारी : एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड के ग्राम काशीटोला में साल वृक्षों की अवैध कटाई की शिकायत पर तहसीलदार भरतपुर द्वारा हल्का पटवारी रिया दास हल्का पटवारी धनंजय सिंह को मौका जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसमें हल्का पटवारी रिया दास और धनंजय सिंह द्वारा 29 26/2 रकवा साल के 5.30 हे. जो दिनेस व अन्य के नाम दर्ज है कि भूमि पर हरे-भरे वृक्षों का काटा जाना पाया गया जिसकी शासकीय अनुमानित कीमत 2 लाख है को जप्त करने की कार्यवाही की गई। ग्रामीणों के अनुसार उक्त भूमि पर खड़े साल के वृक्ष को भूमिस्वामी राजकुमार, दिनेश और संतोष के द्वारा काटा जाना बताया जा रहा हैं।
जप्त साल वृक्ष के लट्ठो को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के वन परिक्षेत्राधिकारी कुंवारपुर को सुपुर्द करनें की कार्यवाही की जा रही है तथा अबैध कटाई का प्रकरण न्यायालय तहसीलदार भरतपुर में दर्ज की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here