अटल चौक में सुशासन दिवस का किया गया आयोजन…

0

हिंद स्वराष्ट्र भरतपुर गणेश तिवारी : एमसीबी जिले के विकासखण्ड भरतपुर के मुख्यालय जनकपुर के अटल चौक में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। वहीं सभी सहकारी समितियों में कार्यक्रम का आयोजन कर बोनस वितरण किया गया जनपद पंचायत से रैली निकाल अटल चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के उपरांत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं ग्रामीणों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए, शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने एवं प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर राजस्व मूलचंद चोपड़ा ने सुशासन दिवस की एवं स्वच्छता शपथ दिलाई ।आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में धान उत्पादन प्रोत्साहन योजना की राशि के वितरण हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकासखंड स्तर का कार्यक्रम भरतपुर विकासखंड में जनकपुर सहकारी बैंक कैम्पस में प्रांगण में आयोजित किया गया। विकास खंड समितियों में समिति स्तर पर प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि का प्रमाण पत्र विशिष्ठ अतिथियों द्वारा हिग्राहियों को प्रदान किया गया विकासखंड स्तर पर आयोजित केंद्रों पर मुख्यमंत्री के द्वारा लाभांवित किसानों से सीधा संवाद किया जायेगा। इस हेतु केन्द्रों पर टू वे इंटरनेट कनेक्शन युक्त डिस्प्ले की व्यवस्था किया गया साथ ही शेष ग्यारह समितियों में मुख्यमंत्री के संवाद का सीधा प्रसारण दिखाए जाने की समुचित व्यवस्था की गई शासन के नवीन निर्देशानुसार किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here