हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस हाईकमान द्वारा नेता प्रतिपक्ष व प्रदेशाध्यक्ष के नामों की घोषणा शनिवार की देर शाम कर दी गई। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी। इसमें डॉ. चरण दास महंत को छत्तीसगढ़ प्रदेश का नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है वहीं दीपक बैज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने से उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है। डॉ. चरणदास महंत पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष थे। वे कोरबा संसदीय सीट से सांसद भी रह चुके हैं। जबकि सक्ती विधानसभा सीट से इस बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।