एक माह पूर्व औराझरिया घाट में मिले युवती के शव मामले का हुआ खुलासा…

0

हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : बलरामपुर जिले के औराझरिया घाट में करीब एक माह पूर्व मिले युवती पूजा देवांगन 23 वर्ष निवासी गांधीनगर अंबिकापुर का रक्त रंजित शव के मामले में बलरामपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी अजीत पाठक पिता मृत्युंजय पाठक निवासी औरंगाबाद 30 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एएसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर ने मीडिया को बताया कि घटना दिवस नवंबर को औराझरिया घाट में पूजा देवांगन का शव मिला था। पहले पुलिस इसे एक सामान्य दुर्घटना मान कर चल रही थी। मगर पूजा वहां कैसे पहुंची यह बड़ा सवाल अनसुलझा था। इस मामले की विवेचना के दौरान परिजनों ने पूजा का आरोपी के साथ प्रेम संबंध होने की जानकारी दी, इस जानकारी से मामले में एक नया मोड़ आ गया। पुलिस ने मृतिका के मोबाइल का कॉल डिटेल निकलवाया तो आरोपी के साथ कई बार बातचीत होने का पता चला। इसके बाद आरोपी को पकड़ पुछताछ की गई तो आरोपी ने पुलिस को झूठी जानकारी देकर गुमराह करने का प्रयास किया। आरोपी कह रहा था कि वह बाइक में उसे लेकर रामानुजगंज की ओर जा रहा था, रास्ते में वह बाइक से गिर गई थी, जिसका उसे आभास नहीं हो पाया था। इस बयान पर संदेह जताते हुए कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा कार से कुचलकर प्रेमिका पूजा की हत्या करना स्वीकार कर लिया। एएसपी ने बताया कि आरोपी रामानुजगंज के एक बैंक में काम करता था, इसी दौरान उसकी युवती से जानपहचान हुई थी जो आगे चलकर प्रेम संबंध में बदल गया था। प्रेमिका उससे शादी करना चाहती थी, जबकि परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। शादी में रोड़ा बनने पर उसने प्रेमिका को रास्ते से हटाने की योजना बनाकर घटना दिवस को कार से औराझरिया घाट में लेकर पहुंचा था। उसने जंगल में ले जाकर अंतिम बार उससे शादी न करने समझाने की कोशिश की थी, नही मानने पर रोड में बुला कार में बैठाने के बहाने कुचलकर हत्या कर मौके से फरार हो गया था। इस करतूत से उसकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसे उसने औरंगाबाद ले जाकर ठीक करवा लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here