रघुनाथपुर एवं आसपास के विद्युत खंभे हुवे क्षतिग्रस्त #उक्त विद्युत खंभो के गिरने से कभी भी हो सकती है बड़ी घटना!!

0

गिरधर कुमार
लुंड्रा विकासखंड के ग्राम रघुनाथपुर,कवारपारा, अटल चौक एवं आसपास के क्षेत्रों में लगाए गए विद्युत खंभे व तार की स्थिति वर्तमान समय में जर्जर हो चुकी है । आंधी व तूफान की परिस्थिति में इन जर्जर एवं क्षतिग्रस्त तारों एवं खंभों के गिरने की बातें आये दिन सुनने को मिल रही है। गौरतलब है कि अटल चौक, कवर पारा आबादी घनत्व क्षेत्र है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सन 1982 में रघुनाथपुर के अटल चौक, कवर पारा एवं रघुनाथपुर पंचायत भवन की ओर जाने वाले मार्ग के करीब विद्युत खंभों को लगाया गया था देखरेख के अभाव एवं अधिक समय अवधि होने के कारण खंभों में लगाये गये विद्युत तार वर्तमान समय में जर्जर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं । बरसात से पूर्व इन जर्जर एवं क्षतिग्रस्त विद्युत तार एवं विद्युत खंभो को बदले की नैतिक जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होती है ताकि बरसात में सुचारू रूप से विद्युत व्यवस्था प्रदान की जा सके किंतु क्षेत्रों में लंबे अरसे से विद्युत खंभे एवं क्षतिग्रस्त तारों को नहीं बदला गया है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं । 8 अप्रैल 2020 को शिवनाथ बादल घर के पास 11000 केवी हाई वोल्टेज तार टूटकर गिरने से विद्युत लाइन मैन एवं रघुनाथपुर ग्रामवासी की हाइवोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी घटना के बावजूद विद्युत विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है । मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देने के बाद विद्युत विभाग अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है ग्रामीणों द्वारा घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसे ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग से नए विद्युत तार लगाने खंभों की ऊंचाई बढ़ाने,दो खंभो के बीच की दूरी कम संबंधित मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here