क्षमता से ज्यादा रेत का किया गया भंडारण,और रात को किया जा रहा परिवहन ग्रामीण कर रहे जांच की मांग…

0

हिंद स्वराष्ट्र जनकपुर गणेश तिवारी : क्षमता से अधिक रेत का भंडारण किया गया है ग्रामीण लगा रहे आरोप, प्रशासन की मौन स्वीकृति से किया गया है अवैध भंडारण अभी तक नहीं की गई रेत भंडारण क्षमता की जांच और रेत का उठाव फिर से चालू। ग्राम घुघरी में रेत का भंडारण किया गया था। चुनाव के बाद से ही रेत को हाईवे में लोड कर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश बेचा जा रहा। ग्राम घुघुरी के ग्रामीण लगातार विरोध करते आ रहें है। स्थानीय लोगो की माने तो लगभग 5 एकड़ से ज्यादा जमीन पर यह अवैध रेत भंडारण किया गया है। नियमानुसार भंडारण की जगह बोर्ड लगाया जाता है लेकिन भंडारण की जगह कोई बोर्ड जनसूचना पटल नहीं देखा गया जिससे भंडारण छमता देखा जा सके और कब से कब तक के लिये भंडारण किया गया है की जानकारी मिल सके वही स्थानीय ग्रामीण लगातार इसी की जांच करने की मांग करते आ रहे हैं। अनिरुद्ध मिश्रा निवासी घुघरी ने बताया कि भंडारण किए हुए रेत की ऊंचाई लगभग 25 फीट होगी वही लंबाई लगभग 500 मीटर से अधिक की होगी और लगभग 5 एकड़ से ज्यादा जमीन पर यह अवैध रेत भंडारण किया गया है। अनिरुद्ध मिश्रा के द्वारा बताया गया कि चुनाव के बाद से ही रेत तस्कर रात के अंधेरे में हाईवा में रेत लोड करके मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बेचने के लिये परिवहन किया जा रहा है।


रानी तिवारी, निवासी- घुघरी
के द्वारा बताया गया कि इस अवैध रेत भंडारण को रोकने पर रेत तस्कर के जो गुर्गे हैं वह जान से मारने की धमकी भी देते हैं। जबकि इसकी शिकायत हम ग्रामीणों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी से लेकर जिला कलेक्टर तक कई बार किया जा चुकी है। जो अधिकारी जांच के लिए आते हैं वह बिना कोई कार्यवाही के ही वापस लौट जाते हैं। और रात के अंधेरे में रेत तस्कर रेत को हाईवे में लोडकर मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश अधिक रेट में बेच रहे हैं।
वही अहिबरन अहिरवार का कहना है कि रात के अंधेरे में यह रेत को हाईवे में लोडकर सीधी जिला के लिए भेज देते हैं। और रेत तस्करों से पूछने पर जान से मारने की धमकी भी देते हैं। अहिबरन रेत माफियों पर आरोप लगाते हुये कहा कि रेत निकालने के लिए मवई नदी में 10-10 फीट गड्ढे कर दिए गए हैं जिसमें माल मवेशी गहरे पानी में घुसकर न निकल पाने के कारण असामयिक मृत्यु हो जाती है ।

ग्राम पंचायत हरचौका की महिला और मनीष कुमार पांडे ने बताया कि यह रेत तस्कर जब नदी से रेत निकाल रहे थे तो मेरे खेत से रेता से भारी हाईवे को निकलते थे। इसको लेकर रेत तस्करो द्वारा एग्रीमेंट किया गया था कि आपकी जमीन के कुछ पैसे दिए जाएंगे मगर पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here