हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सीतापुर के आदर्श नगर स्थित गोदाम में संदिग्ध प्रचार सामग्री रखे जाने की शिकायत पर एफएसटी दल द्वारा गोदाम में पहुंचकर जांच की गई जिसमें साड़ी, जूते, छाता एवं खेल सामग्री पाई गई। सामग्री पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी अमरजीत भगत का नाम अंकित होना पाया गया। एफएसटी दल द्वारा की गई जांच के संबंध में संज्ञान लेते हुए रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर द्वारा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर अपना जवाब 24 घंटे के भीतर प्रस्तुत करने कहा गया हैं।
वही दूसरे मामले में बीते शुक्रवार को लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लटोरी में एफएसटी दल द्वारा जांच के दौरान इनोवा वाहन में 3 प्लास्टिक बोरी में थैला और उसमें शाल रखी पाई गई थी जिसमें प्रत्येक थैले के ऊपर में कमल फूल का चिन्ह और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश अग्रवाल का नाम सहित कैलास मेडिकल स्टोर लखनपुर छ.ग. लिखा पाया गया। एफएसटी दल द्वारा जप्त उक्त सामग्री से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन प्रतीत होने पर रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 द्वारा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर एक दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।