चुनाव कार्य में लापरवाही: 3 बीएलओ को नोटिस जारी…

0

हिंद स्वराष्ट्र अंबिकापुर : निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उदयपुर तहसीलदार और सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बीएलओ भाग संख्या- 250 राजकुमार, बीएलओ भाग संख्या- 271 बलदेव पैंकरा और बीएलओ भाग संख्या- 281 शिवकुमार यादव को निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा है कि द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान बार-बार निर्देशित करने के बाद भी इन तीनों ने फॉर्म 6, 7, 8 की प्रविष्टि बीएलओ एप और गरुड़ एप में नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here