बाइक सवार को बचाने पलटी तेज रफ्तार कार, पलटने के बाद कार में लगी आग…2 घायल.

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : शुक्रवार सुबह अंबिकापुर से बैकुंठपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही कार मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार सवार मां बेटा बाल बाल बच गए। उन्हें सामान्य चोटें आई हैं। दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चंदरपुर में सुबह घटित हुई। अंबिकापुर से बैकुंठपुर की ओर से आ रही होंडा की डब्ल्यूआरबी कार क्रमांक सीजी15 डीएन 0560 अनियंत्रित होकर पलट गई। कार सवार मंजू दुबे और उनके बेटे को चोटें आई है। दरअसल अंबिकापुर निवासी मंजू दुबे अपने पुत्र के साथ अपने किसी परिचित के यहां निजी कार्य से बैकुंठपुर की ओर जा रहे थे। अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंदरपुर गांव में लापरवाही पूर्वक बाइक चला रहे युवक को बचाने के चक्कर मे कार अनियंत्रित होकर रोड से टकराते हुए नाली के पास जा पलटी। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते कार में आग लग गई थी। लोगो की उमड़ी भीड़ ने कार सवार मां बेटे को सुरक्षित बाहर निकालकर आग को नियंत्रित किया। पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here