सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दिन दहाड़े सीबीसी मशीन पार, 1 महीने बाद पुलिस को दी गई सूचना…

0

हिंद स्वराष्ट्र बगीचा : बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक चौकाने वाला वाक्या निकलकर सामने आया है, जहां खून जांच करने की मशीन को अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े पार कर दिया हैं। चौकाने की बात यह रही की चोरी आज कल नहीं बल्कि 1 माह पूर्व हुई हैं। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा आज इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है। सीएमएचओ डाॅ. रंजीत टोप्पो ने बगीचा अस्पताल में दिन के समय कीमती मशीन चोरी हो जाने की पुष्टि भी की है। बगीचा अस्पताल से चोरी हुए सीबीसी मशीन का मूल्य लगभग 15 लाख रुपए बताया जा रहा है। महीनेभर से गायब सीबीसी मशीन की स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सूचना न देकर अपने स्तर पर खोजबीन किया जा रहा था लेकिन कहीं पता नहीं लगने पर पुलिस थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी भी सवालों के घेरे में नजर आ रहे हैं आखिर ऐसा क्या कारण था जो उन्हें चोरी की शिकायत दर्ज करवाने में इतना लंबा समय लग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here