बनमाली यादव
जशपुर :- जशपुर जिला के अन्तर्गत आने वाले कुनकुरी विधायक यू डी मिंज ने मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल को पंचायत के सचिवों के संविलयन को लेकर पत्र लिखा ।जिसमें सचिव संघ के पदाधिकारियों द्वारा पंचायत सचिवों के सविलयन की बात कही गई है।पंचायत में पदस्थ सचिव कोराना वैश्विक महामारी में शासन के सभी निर्देशों का पालन करते हुए पंचायतों की जनता को महामारी से बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं, व शासन के विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं को ग्राम पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में महत्व पूर्ण भूमिका निभा रहे हैं |
हम आपको यह भी बता दे कि पत्र में यह भी उल्लेख है कि प्रशासन द्वारा 500/_रुपए मासिक मानदेय पर शिक्षाकर्मी एवम् पंचायत कर्मी की भर्ती ग्राम पंचायत से प्रारंभ किया गया था, ।तत्पश्चात शिक्षा कर्मियों को दो वर्ष पूर्ण होने पर सविलियन करते हुए समस्त सुविधाएं प्रदान की जा रही है ,किन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की समस्त योजनाओं का लाभान्वित अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने वाले पंचायत सचिवों का सविलयन नहीं हो पाया है।
विधायक यू डी मिंज ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से अनुरोध किया है कि पंचायत सचिव के हित में पहल करते हुए संविलयन करने का कष्ट करें।
ये ज़रूरी अर्जी/ मांग अपने पत्रों में यूडी मिंज ने लिखा |