हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : हम आपको बता दे की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से तीन नाम सामने आया हैं जिनमे से दो नाम चिरमिरी से दिया गया है जिसमें एक नाम श्याम बिहारी जायसवाल दूसरा नाम संजय सिंह का है वही मनेंद्रगढ़ से एक नाम धर्मेंद्र पटवा का सामने आया है। अब देखने वाली बात यह है कि पार्टी महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से धर्मेंद्र पटवा को टिकट मिल जाती है तो पूरे शहर में खुशी का माहौल बन सकती है क्योंकि महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से हमेशा चिरमिरी ही टिकट जाती थी इस बार महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से परवल दावेदार धर्मेंद्र पटवा को जनता चाहती है की टिकट मिले ताकि मनेंद्रगढ़ शहर में खुशी का लहर आए धर्मेंद्र पटवा का भी कहना है कि मैं पूरी तरह से तैयार हूं पार्टी का इंतजार है और बहुत खुशी मिलेगी की महेंद्रगढ़ से ओन्ली मेरा नाम आना बहुत बड़ा सौभाग्य नजर आऊंगा जो की पार्टी मुझे इतना बड़ा जिम्मेदारी अगर देती है तो, अब देखने वाली बातें हैं की किस पर लग सकती है मोहर और जनता का कहना है धर्मेंद्र पटवा भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े पदों में रह चुके हैं और सक्रिय थे पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष भी रह चुके हैं और कोष अध्यक्ष भी रह चुके हैं मंडल अध्यक्ष भी चला चुके हैं वर्तमान में छत्तीसगढ़ के कार्य समिति सदस्य भी है तो पुराने अनुभवी कर्मठ सक्रिय धर्मेंद्र पटवा जी हमेशा जनता के बीच में रहे हुए हैं और जमीनी से जुड़े हुए अब देखने वाली बात यह है पार्टी कब लगती है सील मोहर।
Home सरगुजा संभाग मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रबल दावेदार धर्मेंद्र पटवा के नाम पर जल्द...