रिटायर्ड प्रोफेसर के घर 45 लाख की चोरी करने वाले निकले कबाड़ी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : 1 हफ्ते पूर्व रिटायर्ड प्रोफेसर के घर हुई 45 लाख की चोरी मामले में आरोपियों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के समान को भी जब्त कर लिया हैं। उल्लेखनीय हैं कि गोविन्द प्रसाद मिश्रा आत्मज स्व. राम प्रसाद मिश्रा उम्र 74 वर्ष विजय मार्ग अम्बिकापुर के निवासी हैं जिनके द्वारा दिनांक 22/08/23 को थाना कोतवाली में आकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। दरअसल आर पी मिश्रा अपने इलाज के लिए बिलासपुर गए हुए थे और उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके घर से नगद, सोने एवं चांदी के आभूषण, सोने के बिस्किट, चांदी के सिक्के, सीसीटीवी का डीवीआर आदि समान चोरी कर ले गए थे। जिसके बाद कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरों की खोजबीन की जा रही थी। पुलिस द्वारा शक के आधार पर 2 संदेहियो को पकड़ कर उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करने की बात को स्वीकार कर लिया। चोरों ने पुलिस को बताया कि चोरी से पहले 2, 3 दिन उन्होंने मकान की रेकी की थी और दिनांक 19/08/23 की देर रात घर के अंदर घुसकर मुख्य ताला तोड़कर चोरी किये थे। चोरों के नाम (01) राहुल पैकरा आत्मज गजेंद्र प्रसाद पैकरा, उम्र 23 वर्ष निवासी लहपटरा लखनपुर (02) राहुल साहू उर्फ़ कल्लू कबाड़ी आत्मज रामअवतार साहू उम्र 26 वर्ष निवासी साहू गली सूरजपुर जिला सूरजपुर हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर 109600/- रुपये नगद, 06 नग सोने का बिस्किट, 01 जोड़ी सोने का कंगन,सोने का चूड़ी 01 नग,सोने का हार 01 नग, सोने का चैन 01 नग,सोने कि मांगटिका 01 नग, सोने का अंगूठी 01 नग ,चांदी का करधन 01 नग, चांदी का सिक्का 07 नग, सीसीटीवी का डीवीआर कुल किमती लगभग 45 लाख रुपये बरामद किया हैं।

दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी जिला सरगुजा एवं जिला सूरजपुर मे चोरी सहित कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, दोनों आरोपी आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here