रिटायर्ड प्रोफेसर के घर 50 लाख की चोरी: 48 लाख के जेवर, 2 लाख 20 हजार कैश और सोने के 6 बिस्किट पार…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : अंबिकापुर पीजी कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर जीपी मिश्रा के सूने मकान में चोरी की घटना सामने आई है। वे मकान में ताला बंदकर इलाज के लिए अपोलो अस्पताल बिलासपुर गए थे। चोरों ने सूने मकान का फायदा उठाकर घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। चोरों ने रिटायर्ड प्रोफेसर जीपी मिश्रा के घर से 2 लाख 20 हजार नकद, 6 सोने के बिस्किट सहित लगभग 48 लाख के जेवरात पार कर दिए हैं। चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए हैं। रिटायर्ड प्राचार्य ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि शहर के विजय मार्ग पर स्थित सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा के पीछे माइलस्टोन स्कूल के पास रहने वाले कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य गोविंद प्रसाद मिश्रा के सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। उन्हें पड़ोसी विनोद बंसल ने 21 अगस्त को सूचना दी कि उनके घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। इसकी सूचना मिलने पर वे रात 10 बजे अंबिकापुर स्थित अपने निवास पर पहुंचे। जीपी मिश्रा ने देखा कि चोरों ने मुख्य द्वार और कमरों के कुंडे को तोड़ दिया था। घर में नकद 2 लाख 20 हजार रुपए और उनकी पत्नी के आभूषण गायब थे। मिश्रा ने बताया है कि उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे उनके मोबाइल से जुड़े हैं, जो 19 अगस्त को दिन में तो एक्सेस हुआ, लेकिन इसके बाद एक्सेस होना बंद हो गया। ऐसे में 19-20 अगस्त के बीच घटना को चोरों द्वारा अंजाम देने की आशंका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here