बस ड्राइवर की लापरवाही ने ली मासूम की जान…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : कल शाम मनेंद्रगढ़ से बनारस जाने वाली सिंह बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क पार कर रहे एक बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय सूरजपुर से लगे ग्राम पंचायत देवीपुर का रहने वाला शिवम साहू उम्र 4 वर्ष अपने पिता जय प्रकाश साहू के साथ सूरजपुर किसी काम से आया हुआ था वे दोनो पैदल वापस अपने घर जा रहे थे तभी रिंगरोड में बस ने उसे ठोकर मार दी जिससे शिवम साहू को गंभीर चोटें आई जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय सूरजपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बस ड्राइवर बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया, मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here