3 दिन से लापता महिला और उसके 5 माह के बच्चे की कुएं में मिली लाश..

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : पिछले 3 दिन से लापता महिला का शव गांव के ही कुएं में मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई हैं। दरअसल मामला सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बैजनाथपुर के बनियापुर मोहल्ले का हैं जहां रहने वाली बबीता सिंह अपने 5 महीने के बेटे को लेकर 16 अगस्त से गायब थी । बनियापारा निवासी बबीता सिंह की शादी मई 2022 में गणेश सिंह के साथ हुई थी। दोनों का पांच माह का एक बेटा भी है। 16 अगस्त की रात बबीता अपने बच्चे को लेकर घर से बिना किसी को बताएं निकल गई थी। दूसरे दिन जब उसके ससुराल वालों ने उसे घर में नहीं पाया तब उसकी तलाश शुरू कर दी। शाम तक नहीं मिली तो भटगांव थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला व उसके बच्चे की तलाश शुरू की, उसके मायके में भी उसकी पत्तासाजी की गई। पर महिला और उसके बच्चे का कहीं पता नहीं चल पाया। परिजन और पुलिस महिला की तलाश कर रहे थे कि गांव वालों ने गांव के कुएं में महिला व बच्चे की लाश देखी। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चा अपनी मां के साथ कपड़े से बंधा था। पुलिस को प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने महिला की दिमागी हालत कुछ दिनों से ठीक नहीं होने की बात बताई है। सूचना मिलने पर तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। शवों का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here