डैम में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ गया था पिकनिक मनाने, काफ़ी मशक्कत के बाद निकाला गया शव…

0

हिंद स्वराष्ट्र रायगढ़ : शनिवार की देर शाम एक 25 वर्षीय युवक के जिंदल जलाशय टीपा खोल डैम में डूबने से मौत हो गई। जिसका शव रविवार को सुबह पुलिस व नगर सेना गोताखोरों की टीम ने बाहर निकाल लिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार जेपीएल तमनार के एजीएम अजय शर्मा का पुत्र शेखर शर्मा अपने दोस्तों के साथ शनिवार देर शाम पिकनिक मनाने जिंदल प्लांट के समीप टीपा खोल डेम में गया था। जहाँ नहाने के दौरान युवक गहराई में चला गया और डूब गया। जिसकी जानकारी युवक के दोस्तों ने आकर कोतरा रोड थाना में दी। सूचना मिलने पर कोतरा रोड थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और नगर सेना के गोताखोरों को रेस्क्यू करने के लिए बुलाया गया, लेकिन अंधेरा घिर जाने के कारण पुलिस टीम रात में रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं कर सकी। लिहाजा रविवार को सुबह से ही पुलिस व गोताखोरों की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और युवक की लाश को बाहर निकाल लिया गया। शव की शिनाख्त जेपीएल तमनार के एजीएम अजय शर्मा के पुत्र शेखर शर्मा 25 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस द्वारा शव की पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here