हिंद स्वराष्ट्र भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्षी गंठबंधन I.N.D.I.A.पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये INDIA की बात करते हैं।रैंडम में भी पूछ लीजिए विपक्षी के कई सांसदों को इसकी फुल फॉर्म नहीं पता होगी।दुबे ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘मोदी’ सरनेम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने का मुद्दा उठाया,दुबे ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘मोदी’ सरनेम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने का मुद्दा उठाया।
जब मुस्कुरा उठी सोनिया गांधी
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए निशिकांत दुबे ने कहा, ‘यहां सोनिया जी बैठी हैं. उनको दो काम करना है –बेटे को सेट करना है, दामाद को भेंट करना है।’ इस बयान के बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी मुस्कुरा उठी। दुबे ने आगे कहा, ‘नेशनल हेराल्ड का एक केस है चल रहा है ट्रिब्यूनल में, यदि इसमें एक भी बात गलत निकलती है तो मुझे सदन से निकाल दीजिएगा।इनकम टैक्स से बचने के लिए 1 लाख रुपये देकर घूस देकर पांच हजार करोड़ की कंपनी ले सकता है, ये सोनिया जी बता सकती हैं.’ निशिकांत दुबे ने कहा कि यहां चार बार के सांसद जीएम सिद्धेश्वर बैठे हैं जिन्हे अभी 80 करोड़ का टैक्स देना पडा।