विद्यालयों की है गंभीर हालत: छतो से रिस रहा पानी शिक्षा विभाग की खोल रहा पोल….

0

हिंद स्वराष्ट्र कुसमी पंकज कुमार गुप्ता : विकासखंड कुसमी के ग्राम चरहट कला के शासकीय माध्यमिक विद्यालय की स्थिति बड़ी गंभीर है। वर्षा होने पर छत पर जमा हुआ पानी रिस कर कक्षाओं में टपकता है जिसके कारण विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
विद्यालय के हेडमास्टर ने बातचीत के दौरान बताया की विद्यालय की काफी समय से मरम्मत नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में विद्यालय के छत से लगातार पानी रिस रहा है, दीवारों पर फफूंद लगे हुए हैं, विद्यालय को काफी मरम्मत की आवश्यकता है नहीं तो कुछ बड़ा हादसा होने का डर हमेशा बना रहेगा।


विद्यालय में छात्र –छात्राओं की उपस्थिति कम होने पर जब हमने उसका कारण पूछा तब हेडमास्टर ने बताया की विद्यालय की कुछ दूरी पर एक नाला है जो बरसात के दिनों में भर जाता है जिससे बच्चों को नाला पार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण विद्यार्थियों की उपस्थिति बरसात के दिनों में कम रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here