हिंद स्वराष्ट्र गौरेला–पेंड्रा–मरवाही : जिला में पुलिसिंग में कसावट लाने एसपी ने 2 निरीक्षक, एक उप निरीक्षक सहित 1 सूबेदार का तबादला आदेश जारी किया हैं। पुलिस कप्तान योगेश पटेल द्वारा जारी ट्रांसफर लिस्ट में मरवाही थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार शेंडे को लाइन अटेच कर दिया गया हैं। वहीं उनकी जगह पर निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला को मरवाही थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा निरीक्षक नवीन कुमार बोरकर को रक्षित केंद्र से यातायात प्रभारी बनाया गया है, जबकि सूबेदार विकास नारंग को यातायात भेज दिया गया है।
Home बिलासपुर संभाग गौरेला–पेंड्रा–मरवाही पुलिस अधीक्षक ने जारी किए 2 निरीक्षक समेत 4 पुलिसकर्मियों के तबादला...