हिंद स्वराष्ट्र रामानुजगंज : रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर में दल से अलग होकर घूम रहे एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने चार घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान एक घर की दीवार गिरने से अंदर सो रहा एक ग्रामीण उसमें दब गया। गंभीर अवस्था में उसे रामानुजगंज अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। हाथी के क्षेत्र में ही विचरण करने से ग्रामीण दहशत में रात गुजार रहे हैं।सोमवार रात ग्राम रामपुर में एक हाथी नेपहले नन्हकू नागवंशी व रामगति कोडाकू के घरों को नुकसान पहुंचाया। जब गांव वालों ने शोर मचाया तो वहां से वह आगर टोला पहुंचा और एक घर की दीवार को बाहर से धक्का दिया जिससे दीवार वहां सो रहे ईश्वर सिंह के ऊपर गिरी जिसमें वह दब गया। उसे गंभीर चोटें आई। हाथी के आगे निकलने के बाद ईश्वर सिंह को 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान ईश्वर सिंह की मौत हो गई।
हाथी का उत्पात यही नही रुका और वह गांव के संतोष गुप्ता के पिता के घर को बुरी तरह क्षतिग्रसत कर वहां रखे राशन को खा लिया। ग्रामीणों के अनुसार बीते कुछ माह से इसी क्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस बीच हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत की खबर मिलने पर रेंजर संतोष पांडे ने मृतक के स्वजन को 25 हज़ार की आर्थिक सहायता प्रदान की। रेंजर संतोष पांडे ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि दल से बिछड़ा एक हाथी इधर उधर भटक रहा है। उन्होंने क्षेत्र के कनकपुर, रामपुर, महावीरगंज, चिनियां के ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।