हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ में पदोन्नति के उपरांत पोस्टिंग में हुए घोटाले में शिक्षा मंत्री ने बड़ी कार्यवाही की है। शिक्षा मंत्री ने पदोन्नति संशोधन के मामले में कमिश्नर की रिपोर्ट पर चार संयुक्त संचालको को सस्पेंड कर दिया है। बिलासपुर के संयुक्त संचालक एसके प्रसाद को शासन ने पहले ही सस्पेंड कर दिया था वहीं कल तीन और संयुक्त संचालको को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। रायपुर, दुर्ग और सरगुजा के संयुक्त संचालकों को निलंबित करने का आदेश दिया गया है। विदित हो कि प्रदेश के चार संभागों में 4 से साढ़े चार हजार शिक्षकों की पदोन्नति के बाद पदस्थापना में संशोधन के नाम पर लेनदेन की शिकायत की गई थी। सरगुजा में भी करीब 300 शिक्षकों से संसोधन आदेश के नाम पर पैसे लेने का मामला सामने आया था जिसमें शिकायत के बाद संभागायुक्त ने जांच कर रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी थी इसी रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा मंत्री द्वारा कार्यवाही की गई है।