संस्कार भारती द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय संगीत प्रशिक्षण का हुआ समापन..

0

हिंद स्वराष्ट्र कुसमी पंकज कुमार गुप्ता : सरस्वती शिशु मंदीर कुसमी में संस्कार भारती द्वारा पाँच दिवसीय संगीत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। इस संगीत प्रशिक्षण में सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी, स्वामी आत्मानंद के विद्यार्थी,संत अन्ना के विद्यार्थी, एकलव्य के विद्यार्थी,कुसमी पब्लिक स्कूल के बच्चे इन सभी विद्यालय के छात्र छात्राएं 150 से अधिक विद्यार्थीयो ने बढ़ चढ़ कर संगीत प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शंकरगढ के जनपद अध्यक्ष शिवशंकर मरावि और रामलखन पैंकरा का आगमन हुआ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्कार भारती बलरामपुर रामानुजगंज के जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी , विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यकारी अध्यक्ष अंजय मेहता छत्तीसगढ़ वेलफेयर सोसाइटी के आकाश तिवारी , हिन्दू युवा मंच के मण्डल अध्यक्ष अनिकेत कश्यप( सोनू), सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष विनोद गुप्ता , व्यवस्थापक उमेश्वर ओझा, प्राचार्य संत कुमार तिवारी, कवि पंकज रामभक्त ,नागपुरी प्रसिद्ध गायक दिनेश नाग, गायिका रागिनी भगत, गीतकार अनुज यादव, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिव शंकर मरावी ने कहा कि संस्कार भारती का यह कार्य समाज को एक अलग दिशा और पहचान देगी इतनी संख्या में बच्चों को एक साथ व्यवस्थित ढंग से प्रशिक्षण देना देख मैं बहुत प्रभावित हुआ, संस्कार भारती के सदस्य और प्रशिक्षक बधाई के पात्र हैं मुझे जब भी संस्कार भारती के द्वारा याद किया जाएगा मैं संस्कार भारती के लिए सभी तरह से तैयार रहूंगा, वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामलखन पैकरा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र और धर्म की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रकल्प संस्कार भारती के द्वारा जिस तरीका से हमारे वनांचल क्षेत्र में कला का विस्तार कर रही है यह अभूतपूर्व है इससे समाज में नैतिक मूल्यों के रक्षक जन्म लेंगे कला और साहित्य समाज को जोड़ने का कार्य करती है कला और साहित्य के माध्यम से मनुष्य ईश्वर के शरण में रहता है हम सभी को संगीत कला की बारीकियों का ज्ञान रखना चाहिए , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि संस्कार भारती का प्रयास है जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कला का विस्तार करना पंचायत स्तर पर कला साधक का सहयोग करना और टोली बनाकर कला के हर आयाम को ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ाना संगीत साहित्य नृत्य रंगोली रंगमंच और अन्य सभी विधाओं के प्रमुख गुनी जनों को बुलाकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षण के माध्यम से कला का विस्तार करना हमारा प्रमुख कार्य है जिसे हम सभी आगे भी करते रहेंगे।


संगीत का प्रशिक्षण दे रहे संस्कार भारती सरगुजा संभाग प्रभारी पवन कुमार पांडे ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि मैं कला के माध्यम से कुसमी के लोगों का सेवा कर पा रहा हूं लोगों का यह भीड़ देख हृदय गदगद है पांच दिवसीय संगीत प्रशिक्षण शिविर में जितने बच्चे लाभ ले रहे हैं उनसे आग्रह है कि वह अपने घर अपने समाज में रहे कला साधकों को या लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे।
संस्कार भारती के महामंत्री लक्ष्मण यादव, जिला उपाध्यक्ष दिनेश बिंद, संगीत विद्या प्रमुख मयंक गुप्ता, आगे बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम को कराने का प्रयास किया अंत में महामंत्री लक्ष्मण यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here