पुलिस प्रताड़ना से आत्महत्या का आरोप, शव रख किया सड़क जाम, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर…

0

हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : गुरुवार को बलंगी ग्राम में उस समय माहौल गरमा गया जब ग्राम बेबदी निवासी राजकुमार यादव के शव को बलंगी पुलिस चौकी के सामने रखकर स्वजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी और उग्र प्रदर्शन से अंबिकापुर-बैढ़न मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलते ही एसडीओपी अभिषेक झा, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों और स्वजन से चर्चा की।स्वजन ने बलंगी पुलिस चौकी प्रभारी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहरा उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। जनभावनाओं से एसडीओपी ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी अब्दुल मुनाफ को हटा दिया। उनके विरुद्ध जांच की बात कही। इस आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त कर दिया गया। एसडीओपी अभिषेक झा ने मृतक के स्वजन को पांच हजार की आर्थिक सहायता राशि भी उपलब्ध कराई ताकि मृतक का अंतिम संस्कार किया जा सके। घटना को लेकर दिनभर बलंगी में गहमागहमी का माहौल बना रहा।

मृतक राजकुमार यादव के स्वजन और ग्रामीणों ने एसडीओपी वाड्रफनगर अभिषेक झा के समक्ष बलंगी चौकी प्रभारी के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि मृतक के विरुद्ध मारपीट की साधारण धाराओं के तहत प्रकरण पंजीकृत होने के बाद से बलंगी चौकी प्रभारी उसे प्रताड़ित कर रहे थे। चौकी में बुलाकर उससे 50 हजार रुपये की मांग की गई थी। मृतक को धमकाया गया था कि यदि वह 50 हजार रुपये लाकर नहीं दिया तो उसके विरुद्ध हत्या के प्रयास के तहत 307 का प्रकरण पंजीकृत किया जाएगा। यह धारा हत्या के अपराध से भी कठिन है। इस धारा के तहत उसे जेल भेजा जाएगा।उसे सजा होना भी तय है। आरोप है कि चौकी प्रभारी की धमकियों से वह डर गया था। स्वजन का आरोप था कि हत्या के प्रयास में जेल भेजने की धमकी से राजुकमार यादव डर गया था।चौकी प्रभारी को 50 हज़ार रुपये मांग के अनुरूप देने के लिए वह रकम जुगाड़ कर रहा था। उसने गांव के कई लोगों से पैसा उधार में मांगा था। रकम नहीं मिलने के कारण उसने आत्महत्या कर ली थी। मृतक का शव सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ के समीप एक गांव में संदिग्ध अवस्था में बुधवार को मिला था। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया था। उसका शव लेकर स्वजन सीधे बलंगी पुलिस चौकी पहुंचे थे। शव को सड़क पर रख आवागमन रोक दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here