हिंद स्वराष्ट्र कुसमी पंकज कुमार गुप्ता : नगर पंचायत कुसमी जनपद कार्यालय के सामने अज्ञात वाहन अजय दुबे नामक व्यक्ति को ठोकर मार के वाहन घटना स्थल से फरार हो गया। घटना के पश्चात कुसमी नगर वासियों को सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुच कर स्वाथ्य विभाग को सूचना दिया गया स्वाथ्य विभाग को सूचना मिलने तक युवक की मौत हो चुकी थी। नगरवासियों ने आक्रोश में आकर चक्का जाम कर दिया और सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग पर डटे रहे। माहौल गर्म को देखते हुए SDOP रितेश चौधरी ने तत्काल SDM कुसमी, तहसीलदार कुसमी,नगर पंचायत CMO को सूचना दिया। सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच कर अपनी सूझ बूझ से माहौल शांत किये और तहसीलदार द्वारा मृतक के परिवार को सरकारी मत हिट ऐड रन से 25 हजार रुपए का मुवाजा प्रदान कराया गया और नगर वाशियों ने मौजूद अधिकारियों के पास तीन बिन्दुओ को गंभीरता से रखा।
1. मृत व्यक्ति के परिवार को मुआवजा एवं नौकरी दी जाए।
2. अधूरे सड़क निर्माण को पूर्ण किया जाए और जिम्मेदार अधिकारी साथ ठेकेदार के ऊपर उचित कार्यवाही की जाए
3. बाईपास सड़क को चालू किया जाए।
घटना स्थल पर मौजूद हिन्दू युवा मंच एवं मानव अधिकार भ्रष्टाचार निर्मूलन के जिलाध्यक्ष निखिल गुप्ता, BJYM के पूर्व जिलाध्यक्ष,पार्षद नगर पंचायत विकेश साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरीष मिश्रा और साथ मे कुसमी नगर वासी मौजूद थे जिनके द्वारा बताया गया कि सड़क को अधूरा छोड़ देने के कारण लोग हादसों का शिकार हो रहे है। सड़क खराब होने के कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है जिसमें PWD और ठेकेदार की सरासर लापरवाही देखने को मिल रही हैं।
तहसीलदार कुसमी मौजूद लोगों को आश्वासन देते हुए कहे दिनांक 14/7/2023 तक खराब सड़क का डामरीकरण हो जाएगा। इसकी जिम्मेदारी हम लेते है।