रायपुर: व्यापम ने देर रात शिक्षक भर्ती के नतीजे घोषित कर दिए। मगर अत्यधिक लोड के कारण वेबसाइट ओपन नही हुआ। अभ्यर्थी काफी समय तक परेशान होते रहे। करीब डेढ़ घंटा तक साइट नही खुली तो व्यापम ने आनन फानन में रात में ही नई वेबसाइट बनाई।
Teacher Result/व्यापम के चेयरमैन आलोक शुक्ला ने रात में संक्षिप्त प्रेस नोट जारी किया। उसके अनुसार व्यापम ने आज सहायक शिक्षक, शिक्षक, एवं व्याख्याता की भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं, परिणाम देखने के लिए व्यापम ने एक नई वेबसाइट बनाई है जिसका URL है – https://vyapam.cgstate.gov.in/result/result.html