व्यापम का कारनामा सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास होने वालों की संख्‍या परीक्षा देने वालों से अधिक…मचा घमासान…

0

रायपुर : छत्‍तीसगढ़ व्‍यावसायिक परीक्षा मण्‍डल (CG_vyapam) की लगभग हर भर्ती किसी न किसी कारण चर्चा में रहती है। व्‍यापमं की एक और भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद खड़ा होता दिख रहा है। व्‍यापम ने रविवार शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग), सहायक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग), व्याख्याता (वाणिज्य), व्याख्याता (गणित) एवं व्याख्याता (भौतिकी) भर्ती परीक्षा के 2023 के अंतिम उत्तर और परीक्षा परिणाम जारी किया। इसमें सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट को लेकर बवाल शुरू हो गया है। दरअसल, सहायक शिक्षक की भर्ती परीक्षा में बैठने वालों की संख्‍या से मैरिट सूची में शामिल अभ्‍यर्थियों की संख्‍या अधिक है। इसकी वजह से फिर एक बार मण्‍डल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। कहा जा रहा है कि मण्‍डल ने उन लोगों को भी पास कर दिया है, जिन्‍होंने परीक्षा दिया ही नहीं है।

मण्‍डल की वेबसाइट पर जारी सूचनाओं के अनुसार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कुल 183281 लोगों ने आवेदन किया था। इसमें से 37105 परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वहीं, परीक्षा में शामिल होने वालों की संख्‍या 146176 रही। मण्‍डल ने रविवार की रात को इस भर्ती परीक्षा की मैरिट सूची जारी की। इस सूची में 146275 लोगों के नाम हैं। यानी परीक्षा देने वालों की तुलना में पास होने वालों की संख्‍या 99 अधिक है। मण्‍डल ने यह कमाल कैसे किए इस बारे में मण्‍डल के अधिकारी फिलहाल मौन साधे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here