हिंद स्वराष्ट्र जनकपुर गणेश तिवारी : एमसीबी जिला के जनकपुर थाने में आज दोपहर 12:00 से 1:00 के बीच में आकाशीय बिजली गिरने से थाने में अफरातफरी मच गई। जिससे थाने में मौजूद 3 पुलिसकर्मी गाज की चपेट में आ गए और घायल हो गए। जिन्हे जनकपुर उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा हैं। बताया जा रहा हैं की घायलों में एक महिला आरक्षक, 1 आरक्षक और एक प्रधान आरक्षक शामिल हैं।
बारिश की वजह से आज थाने में भीड़ कम थी जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। प्रशासन को थाने और स्वास्थ्य केंद्रों में तड़ित चालक लगवाने की आवश्यकता हैं लेकिन ऐसी कोई व्यवस्था प्रशासन द्वारा नही की गई हैं। जिससे वहां लोगों की भीड़ आए दिन बनी रहती है और लोगों की सुरक्षा हो सके यहां तो जब शासकीय स्कूलों में देखा गया है कि कोई भी तड़ित चालक का उपयोग नहीं किया गया है नहीं तो वहां लगाया गया है आजकल जैसे भारी बारिश में यहां गाज मारने का खतरा बना रहता है जिससे लोग यहां सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।
