रोड निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता, मुंशी की दादागिरी कहा– हमारा कौन क्या कर लेगा हमारा काम इसी तरह होता है और इसी तरह रहेगा…..

0

हिंद स्वराष्ट्र जनकपुर गणेश तिवारी : एमसीबी जिला के भरतपुर ब्लॉक के ग्राम कुदरा में रोड निर्माण का कार्य चल रहा है वह पीडब्ल्यूडी ठेकेदार अशोक जायसवाल द्वारा कराया जा रहा है और इसने बहुत सी अनियमितताएं देखने को मिली है। जिससे ऐसा लगता है कि जितने यहां के अधिकारी है सभी कमीशन खोरी में चल रहे हैं अतः ग्राम वासियों ने इसकी शिकायत गुलाब कमरों से भी की लेकिन इन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। एसडीओ साहब से भी इनकी शिकायत की गई लेकिन उन्होंने भी कोई ध्यान नहीं दिया और जगह-जगह यहां दरारें पड़ गई है। जैसे कि रोड में देखा जाए तो कई जगह दरारें आ गई हैं और अभी बारिश की शुरुआत है तब रोड की यह हालत है कि आने वाले भीषण बरसात में यह नहीं टिक पाएगा। यहां के नागरिकों का कहना है कि जितने भी कार्य हुए हैं सब डुप्लीकेट कार्य हुए हैं और जो नालियां बनी हुई है वह नालियां भी सही तरीके से इसमें मटेरियल नहीं डाला गया है अतः सीमेंट इस तरह मिलाया गया है जैसे कि इनके पास कोई मटेरियल ही ना हो और इनके मुंशी से पूछा जाता है तो यह अनाप-शनाप बात करते हैं और कहते हैं हमारा कौन क्या कर लेगा हमारा काम इसी तरह होता है और इसी तरह रहेगा….. यहां के लोगों का कहना है कि जितने अधिकारी हैं यह सब कमीशन खोरी में चल रहे हैं और यही हाल रहा तो 1 दिन भरतपुर ब्लॉक में कोई भी कार्य सही तरीके से नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here