🔷 सरगुजा पुलिस द्वारा विभिन्न कॉलोनियों एवं हॉस्टलो मे सघन चेकिंग अभियान चलाकर किया गया किरायदारों का भौतिक सत्यापन।
🔷 थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा प्रेमा कॉलोनी, सुभाषनगर सहित थाना अंतर्गत विभिन्न हॉस्टलो को किया गया चेक।
🔷 पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे अभियान चलाकर किरायदारों की चेकिंग करने एवं संदिग्धो पर कड़ी कार्यवाही करने दिए गए हैं दिशा निर्देश।
🔷 मकान मालिकों एवं हॉस्टल संचालको को किसी किरायदार के संदिग्ध आचरण पर सरगुजा पुलिस को तत्काल सूचित करने हेतु दी गई समझाईस।
हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : हिंद स्वराष्ट्र के खबर का एक बार फिर से असर हुआ हैं। जहां हिंद स्वराष्ट्र द्वारा अंबिकापुर शहर के किराए के मकानों द्वारा शहर की सुरक्षा
, और शांति व्यवस्था में सेंध की खबर चलाई गई थी जिसे संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा
रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में शहर के विभिन्न कॉलोनियों में निवासरत किरायेदारों की सूची एकत्रित कर सघन चेकिंग अभियान चलाकर भौतिक सत्यापन करने के दिशा निर्देश दिए गए थे
, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक
शुभम तिवारी एवं पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर थाना अंतर्गत विभिन्न कॉलोनियों एवं हॉस्टलों की सघन जांच की गई। चेकिंग अभियान के दौरान किराए में निवासरत किरायेदारों को पहचान पत्र एवं अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए, पुलिस टीम द्वारा किरायेदारों से प्राप्त पहचान पत्र का भौतिक सत्यापन कर मकान मालिकों को किरायेदारों से संबंधित जानकारियों को थाने में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए, साथ ही जिन किरायेदारों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए थे उन्हें थाने में मुसाफिरी दर्ज कराने एवं तय समय के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए गए, इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना अंतर्गत विभिन्न हॉस्टलो की चेकिंग कर हॉस्टल मे निवासरत युवक/युवतियों की जानकारी भी प्राप्त की गई, साथ ही मकान मालिकों एवं हॉस्टल संचालको को किसी किरायदार के संदिग्ध आचरण पर उनकी जानकारी सरगुजा पुलिस /सम्बंधित थाने को देने की समझाईस दी गई
। संपूर्ण कार्रवाई में प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, उपनिरीक्षक आर.पी.साहू, सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडे, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, प्रधान आरक्षक मदन गोपाल परिहार,
महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक उमा शंकर साहू, अजय मिश्रा, बलबीर मिंज, आर. एन लकड़ा, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।