65 लोगों ने 200 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन और 50 हजार से ज्यादा पेड़ काटकर किया था कब्जा।
हिंद स्वराष्ट्र गरियाबंद : एक बार फिर वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया हैं। लाठी डंडे से लैस ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर सरकारी वाहनों को भी क्षति पहुंचाई हैं। वन विभाग द्वारा लगातार अतिक्रमण को हटाया जा रहा हैं और अतिक्रमण को लेकर ही यह विवाद उपजा।
दरअसल टाइगर रिजर्व के ग्राम ईचरादी गांव में 65 लोगों ने 200 हेक्टेयर से ज्यादा वन विभाग की जमीन पर 50 हजार से ज्यादा पेड़ काटकर कब्जा किया हुआ था। जिसके बाद टाइगर रिजर्व अभ्यारण्य प्रशासन ने 26 मई को 65 घरों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को खाली करवाकर लोगों को बाहर कर दिया था। इसके बावजूद वहां रहने वाले ग्रामीण पेड़ के नीचे अपना तंबू लगाकर रह रहे थे और आज वन विभाग की टीम को वहां देखते ही इन लोगों ने अफसर और कर्मियों पर हमला कर दिया।