अपर संचालक के खिलाफ महिला अधिकारी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, एफआईआर दर्ज…

0

रास्ता रोक कर छेड़खानी का आरोप

रायपुर : छत्तीसगढ़ में उद्योग विभाग के संचालनालय में पदस्थ एडिशनल डायरेक्टर के खिलाफ पुलिस ने छेड़खानी का मामला दर्ज किया है. एडिशनल डायरेक्टर संतोष भगत के खिलाफ डायरेक्ट्रेट में पदस्थ एक महिला अधिकारी ने छेड़खानी करने का आरोप है। पीड़िता ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने और रास्ता रोक कर छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला अधिकारी के साथ यह घटना हफ्तेभर पहले की है। इस मामले में महिला अधिकारी ने पहले विशाखा कमेटी में अपनी शिकायत दर्ज कराई इसमें अधिकारी ने समझौते की कोशिश की। लेकिन महिला अधिकारी समझौता करने के लिए तैयार नहीं थी और तेलीबांधा थाने में शिकायत करने पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार, हफ्तेभर पहले जब महिला अधिकारी ऑफिस टाइम खत्म होने के बाद घर जाने के लिए निकल रही थी, इस दौरान एडिशनल डायरेक्टर ने महिला का रास्ता रोका और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस शिकायत के आधार पर तेलीबांधा पुलिस ने मंलवे में 31 मई को धारा 341, 354 और 509 के तहत अपराध दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here