आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाकर करोडो का दाव लगाने वाले 05 आरोपियों को पकड़ने मे सरगुजा पुलिस को मिली सफलता…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : आईपीएल मैच के दौरान अवैध सट्टा खेलने एवं खिलाने वाले 5 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सरगुजा पुलिस को सफलता हासिल की हैं। पुलिस को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि आईपीएल मैच के दौरान शहर में कुछ संदिग्धों द्वारा स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म की आई.डी. का इस्तेमाल कर वर्तमान में चल रहे किक्रेट मैच में ऑनलाईन सटटा खेल रहे हैं एवं एजेंट के रूप में अन्य संदिग्धों द्वारा ऑनलाइन बैटिंग कराया जा रहा है, सुचना पर कार्यवाही करते हुए बस स्टेण्ड अम्बिकापुर एवं चोपडापारा चौपाटी के पास संदिग्धों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम तुलसी अग्रवाल आत्मज बी. डी. अग्रवाल साकिन अग्रसेन वार्ड अम्बिकापुर, सतीश मिश्रा आत्मज स्व. रामलखन मिश्रा साकिन देवीगंज रोड अम्बिकापुर एवं सतीश अग्रवाल आत्मज राजकुमार अग्रवाल साकिन नवापारा अम्बिकापुर होना बताये जो आरोपियों द्वारा घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अपने मोबाईल से स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म की आईडी पर हार जीत का दाव लगाकर सटटा खेलने की बात स्वीकार की। पुलिस टीम को स्थानीय स्तर पर स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल कर लोगों से रूपये कलेक्शन कर मैच पर हार जीत का दांव लगाकर ऑनलाइन बैटिंग कर एजेंट के रूप में कार्य करने वालो की सुचना प्राप्त हुई थी. सुचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों की घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ किया गया जो अपना नाम अर्जुन यादव आत्मज रामचंद्र यादव साकिन डेयरी फार्म रोड गांधीनगर एवं आशु अग्रवाल उर्फ आकाश अग्रवाल आत्मज सतीश अग्रवाल साकिन घुटरापारा अम्बिकापुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म ऐप पर आईडी के द्वारा सट्टा पट्टी एजेंट के रूप में कार्य कर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता है।

आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 के तहत कुल 3 पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर करोडो की सट्टा पट्टी, 06 नग मोबाइल जप्त कर कुल जुमला रकम 113000 /- रु बरामद किया गया हैं, आरोपियों से स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म ऐप उपलब्ध कराने वाले आरोपियों के संबंध में अग्रिम पूछताछ की जा रही हैं, शेष आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा हैं, जल्द ही मामले में अन्य आरोपी भी सरगुजा पुलिस की गिरफ्त में होंगे, जिले में अवैध सट्टा के विरुद्ध सरगुजा पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग, बस स्टैण्ड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, प्र.आर. अमित प्रताप सिंह, छत्रपाल सिंह, आर जयदीप सिंह, रूपेश महत, नरेन्द्र सिंह, शिव राजवाडे, अमृत सिंह, अरविन्द उपाध्याय, प्रविन्द सिंह, ब्रिजेश राय, सत्येन्द्र दुबे, संजीव चौबे, शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here