आम जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित – भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी

0

हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह पाठकों को बताना चाहेंगे कि एमसीबी जिला के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी यीशै दास ने मीडिया माध्यम विज्ञप्ति जारी कर जानकारी साझा कर बताया कि इन दिनों मनेन्द्रगढ के आम जन मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।कारण कि आर.ओ.वाटर सेंटर का संचालित न होना, यात्री प्रतीक्षालय न होना, सार्वजनिक प्रसाधन, जैसे तमाम मूलभूत सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। उक्त संबंध में दास ने आगे जानकारी दे बताया कि उक्त विषय को लेकर मेरे द्वारा पुर्व में दिनांक 23/3/2022 को मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनेंद्रगढ़,तथा दिनांक 23/3/2022 को ही अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ एवं दिनांक 24/5/2022 को मान. मनेन्द्रगढ विधायक के नाम पत्र प्रेषित कर मनेन्द्रगढ के मौहारपारा गोपाल शीत ग्रह के समीप यात्री प्रतीक्षालय बनवाए जाने, सार्वजनिक प्रसाधन बनवाए जाने, सहित उक्त समस्त जनहित के सुविधाओं को दुरुस्त कराये जाने‌ कि मांग कि गई थी वही दिनांक 2/1/23 को कलेक्टर महोदय के नाम विभिन्न वार्डों में स्थापित आर.ओ .वाटर सेंटर को चालू कराये जाने आवेदन पत्र दिया था,जिसे कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल उक्त व्यवस्था को दुरुस्त कराये जाने अनुमोदन कर दिनांक 17/01/2023 को मुझे उक्त संबंध में अवगत कराया गया जिसकी पृ.क्र /219/वरि.लि./2023 अंकित है।वहीं आवश्यक कार्यवाही हेतु कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग मनेन्द्रगढ जिला एमसीबी
अनुविभागीय अधिकारी (रा). मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी
मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी को नियमानुसार कार्यवाही किये‌ जाने हेतु अवगत करा दिया गया है। बावजूद इसके अतिरिक्त आज दिनांक तक उक्त आर .ओ .वाटर सेंटर की ओर कोई रूचि न लिए जाने की वजह से आम जनो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही वर्तमान स्थिति में भीषण गर्मी पड़ रही है। मैं पुनः मिडिया के माध्यम मांग करता हूं कि तत्काल उक्त व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाये जिससे आम जनता को लाभ मिल सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here