खाद्य मंत्री के निज सचिव, पटवारी, कानूनगो समेत 23 के खिलाफ FIR दर्ज…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : बतौली विकासखंड के ग्राम भटको, करदना व कालीपुर में लगभग 1000 एकड़ से भी अधिक शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा बनाकर भूमि पर कब्जा करने के दो अलग-अलग मामले में 23 लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया गया है। ग्राम भटकों में हुए इस फर्जीवाड़े में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पूर्व निज सचिव भूपेश यादव उनके पिता रामानंद यादव, भाई हेमंत यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता उनके भाई अनूप गुप्ता, भटको उपसरपंच शशांक गुप्ता सहित 19 आरोपियों के विरुद्ध तथा कालीपुर में शासकीय भूमि के पट्टे के मामले में भाजपा नेता अमित गुप्ता, बैंगीन लोहार सहित चार लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। इन दोनों मामलों में पटवारी कंचनराम पैकरा और कानूनगो जॉन बड़ा भी आरोपी बनाए गए हैं इन सभी के खिलाफ 120 बी, 420, 467, 468 व 471 का जुर्म दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ग्राम भटको, करदना कालीपुर के ग्रामीणों द्वारा शासकीय भूमि के फर्जी पट्टा बनाए जाने के आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया गया था जिसके बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद तीन सदस्यीय जांच टीम ने कल थाने में शिकायत दर्ज कराई है ।

बतौली तहसीलदार ईश्वरचंद यादव द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार शासकीय मद की भूमि को फर्जी तरीके से अपने नाम पर पटवारी कंचनराम पैकरा और कानूनगो जॉन बड़ा की मिलीभगत से दर्ज करा लिया गया था शिकायत के अनुसार आरोपी भगमनिया,शशांक गुप्ता, रामानंद यादव,जगमोहन,हेमंत यादव, प्रेमलता बेवा, अश्विनी सिंह, भूपेंद्र यादव, अनूप गुप्ता, उदयराम, सुंदर राम, शुभम राम,रामप्रसाद, जवेश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,अनीता यादव, वीना गुप्ता ने अपने नाम से राजस्व अभिलेख में दर्ज करा लिया। इसी दस्तावेज के आधार पर शासकीय योजना के तहत आरोपियों द्वारा धान खरीदी का लाभ लेते हुए लाखों रुपए का घोटाला किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here