मई माह के भीषण गर्मी में कृषि उपज मंडी खाद लेने पहुँच रहे किसान…

0

हिंद स्वराष्ट्र कुसमी पंकज कुमार गुप्ता : मई माह की इस तपतपी धूप में दूर-दूर से किसान कृषि उपज मंडी कुसमी में खाद लेने पहुँच रहे है। किसानों ने बताया कि पिछले वर्ष खाद की कमी के कारण उनकी फसलें नहीं हो पाई थी जिसके चलते वह मजबूरन इतनी तपतपाती गर्मी में खाद लेने आने को विवश है ताकि उन्हें समय पर खाद मिल जाए और वह अपनी फसलें समय से लगा सके।

किसानों से हमने पूछा इस कडकडाकि कि धूप में आप खाद लेने आये है? ये खाद्य कुछ दिनों बाद बरसात के आगमन के कुछ दिनों पूर्व वातावरण सामान्य हो जाता तब भी तो आप अपना खाद्य ले सकते थे?
तो इस प्रश्न का उत्तर देते हुये किसान ने हमे बताया कि अगले वर्ष 2022 में हम खाद लेने आये हुये थे किन्तु गोदाम में खाद नही होने के कारण हमें खाद नही मिल पाया जिससे हम खेती नही कर पाये उसी के कारण हम इस तपती गर्मी में खाद् लेने आये हुये है जिससे हमारा खेती इस वर्ष बिना किसी रुकावट के हो जाये। किसान ने बताया की 2022 में खेती नही होने के कारण अभी तक अपने बेटे का 5 महीने का शुल्क नही जमा कर पाये है साथ ही साथ अनेको प्रकार के कर्ज हमारे सर पर आ गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here