हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा जिले के 21 शिक्षकों के प्रमोशन को निरस्त कर दिया गया हैं। बताया जा रहा है कि इन शिक्षकों का प्रमोशन विकासखंड से मिली गलत जानकारी के आधार पर किया गया था लेकिन जैसे यह मामला संज्ञान में आया तो शिक्षा विभाग द्वारा अपनी गलती को सुधारते हुए इन शिक्षकों के प्रमोशन को निरस्त कर दिया गया है। जिन 21 शिक्षकों का प्रमोशन निरस्त किया गया हैं। इनमे 5 शिक्षक प्रधानपाठक, 16 सहायक शिक्षक पदोन्नत हुए थे।