अतिक्रमण को लेकर बवाल…चली लाठियां.. कई महिला जख्मी…
गोठान चारागाह मद की भूमि पर अतिक्रमण…समूह की महिलाओं के साथ मारपीट….

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : जिला मुख्यालय सहित लगे गांव में अतिक्रमणकारी की बहार है सुनियोजित तरीके अवैध कब्जा की होड़ लगी हुई. अतिक्रमणकारियों के रूप में महिलाएं सामने आकर जमकर उत्पात मचाने में पीछे नही है. आज जिला मुख्यालय से लगे गांव में गोठान चारागाह मद की भूमि पर अतिक्रमण के मामले में जमकर लाठियां चली. जिसमे कई महिला जख्मी हुए. दोनों पक्ष की महिला कोतवाली पहुची हुई है फिलहाल पुलिस आहत महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना ग्राम पंचायत तिलसिवा के गौठान एवं चारागाह के पास की है गौठान एवं चारागाह मद की भूमि पर अन्य स्थान से आई महिलाओं ने जबरन मकान, बाउण्ड्री बनाकर कब्जा किया गया है, जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत ने तहसीलदार, अनुविभागीय दण्डाधिकारी,कलेक्टर से कर गोठान चारागाह मद की भूमि पर अवैध कब्जाधारियों को हटाने की गुहार लगाई थी. जिस पर कार्यवाही के अभाव में अतिक्रमणकारियों किसी को कुछ समझते नही, अगर किसी ने कुछ की तो छेड़छाड़ का आरोप लगाने से बाज नही आती. इन सब के करतूतों से नाराज आज तिलसीवा ने महिलाओं में तहसीलदार को मौके पर बुलाया था और इसी बात से नाराज अतिक्रमणकारी महिलाओं ने गांव की महिलाओं पर पत्थर लाठी से हमला कर दिया. दोनों पक्ष जख्मी होकर थाने पहुँचे है फिलहाल अभी तक किसी पर अपराध दर्ज नही किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here