जशपुर : जिले के पत्थलगांव कुमेकेला मार्ग पर एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, इस हादसे में कार चालक मौत हो गई हैं वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज पत्थलगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा। मिली जानकारी के अनुसार कार में 3 युवक दयासिंह, हेमराज तथा अंकित महंत सवार थे जबकि कार अंकित महंत चला रहा था इसी बीच मैं अकेला मार्ग पर वाहन अचानक से अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई।
इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पत्थलगांव पुलिस व राहगीरों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव भिजवाया गया जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल अंकित महंत की मृत्यु हो गई वही हेमराज दया सिंह का इलाज सिविल अस्पताल पत्थलगांव में जारी है।